प्रश्न 1: होम लोन के लिए आवेदन करते समय, बैंक या वित्तीय संस्थान सबसे पहले उधारकर्ता के किस स्कोर की जाँच करते हैं? (A) पैन स्कोर (B) सिबिल (CIBIL) स्कोर (C) आधार स्कोर (D) बैंक स्कोर सही उत्तर: (B) सिबिल (CIBIL) स्कोर प्रश्न 2: LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) द्वारा प्रदान किए जाने वाले होम लोन की अधिकतम अवधि (Tenure) आमतौर पर कितनी हो सकती है? (A) 10 वर्ष (B) 20 वर्ष (C) 30 वर्ष (D) 40 वर्ष सही उत्तर: (C) 30 वर्ष प्रश्न 3: गोल्ड लोन (Gold Loan) किस प्रकार के ऋण की श्रेणी में आता है? (A) असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) (B) सुरक्षित ऋण (Secured Loan) (C) शिक्षा ऋण (D) कॉर्पोरेट ऋण सही उत्तर: (B) सुरक्षित ऋण (Secured Loan) प्रश्न 4: कार लोन लेते समय, 'हाइपोथिकेशन' (Hypothecation) का क्या अर्थ है? (A) कार बैंक के नाम पर होती है (B) कार उधारकर्ता के पास रहती है, लेकिन लोन चुकने तक बैंक का उस पर अधिकार होता है (C) कार को बैंक के लॉकर में रखना पड़ता है (D) कार का बीमा बैंक द्वारा किया जाता है सही उत्तर: (B) कार उधारकर्ता के पास रहती है, लेकिन ...
Q11. राजस्थान की कौन-सी जनजाति ‘गवरी नृत्य’ के लिए प्रसिद्ध है? A. भील√ B. मीणा C. सहरिया D. गरासिया Q12. राजस्थान में कुम्भलगढ़ दुर्ग किस वजह से प्रसिद्ध है? A. सबसे ऊँचाई पर स्थित दुर्ग B. सबसे लंबी प्राचीर वाला दुर्ग√ C. सबसे पुराना दुर्ग D. सबसे बड़ा दुर्ग Q13. राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र की मिट्टी का मुख्य प्रकार कौन-सा है? A. जलोढ़ B. लाल-लोमी C. रेतीली D. काली√ Q14.पिछवाई चित्रकला’ का विषय सबसे अधिक किसका होता है? A. युद्ध दृश्य B. धार्मिक/श्रीकृष्ण लीला√ C. शाही दरबार D. लोक जीवन Q15. राजस्थान में डूंगरपुर जिले में सबसे अधिक किस जनजाति की आबादी है? A. भील√ B. मीणा C. सहरिया D. गरासिया Q16. राजस्थान के किस दुर्ग को ‘जल दुर्ग’ कहा जाता है? A. कुम्भलगढ़ B. गागरोन√ C. मेहरानगढ़ D. सोनारगढ़ Q17. राजस्थान में किस जिले में ‘सीतामाता अभयारण्य’ स्थित है? A. प्रतापगढ़√ B. उदयपुर C. सवाई माधोपुर D. भरतपुर Q18. ‘नक्की झील’ का पवित्र स्थल किस जनजाति से संबंधित है? A. भील B. गरासिया√ C. मीणा D. सहरिया Q19. राजस्थान का कौन-सा दुर्ग रणथम्भौर राष्...