सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Meenu Home

Bank Loan, LIC Home Loan and Gold Loan: 10 Important Questions and Answers (MCQ)"

  ​ प्रश्न 1: होम लोन के लिए आवेदन करते समय, बैंक या वित्तीय संस्थान सबसे पहले उधारकर्ता के किस स्कोर की जाँच करते हैं? (A) पैन स्कोर (B) सिबिल (CIBIL) स्कोर (C) आधार स्कोर (D) बैंक स्कोर सही उत्तर: (B) सिबिल (CIBIL) स्कोर ​ प्रश्न 2: LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) द्वारा प्रदान किए जाने वाले होम लोन की अधिकतम अवधि (Tenure) आमतौर पर कितनी हो सकती है? (A) 10 वर्ष (B) 20 वर्ष (C) 30 वर्ष (D) 40 वर्ष सही उत्तर: (C) 30 वर्ष ​ प्रश्न 3: गोल्ड लोन (Gold Loan) किस प्रकार के ऋण की श्रेणी में आता है? (A) असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) (B) सुरक्षित ऋण (Secured Loan) (C) शिक्षा ऋण (D) कॉर्पोरेट ऋण सही उत्तर: (B) सुरक्षित ऋण (Secured Loan) ​ प्रश्न 4: कार लोन लेते समय, 'हाइपोथिकेशन' (Hypothecation) का क्या अर्थ है? (A) कार बैंक के नाम पर होती है (B) कार उधारकर्ता के पास रहती है, लेकिन लोन चुकने तक बैंक का उस पर अधिकार होता है (C) कार को बैंक के लॉकर में रखना पड़ता है (D) कार का बीमा बैंक द्वारा किया जाता है सही उत्तर: (B) कार उधारकर्ता के पास रहती है, लेकिन ...

RPSC & REET EXAM PORTAL

🔥 New: REET Mains Result घोषित! | RPSC 2nd Grade नई भर्ती 2025 | राजस्थान REET 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें...

REET Level 1 Previous Year Question Paper PDF | रीट लेवल 1 पुराने प्रश्न पत्र

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, जयपुर

REET Level-1 Exam (25 Feb 2023)

हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)

1. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान में वनों के प्रशासनिक वर्गीकरण की श्रेणी नहीं है?
(A) आरक्षित वन
(B) अनारक्षित वन
(C) सुरक्षित वन
(D) अवर्गीकृत वन
सही उत्तर: (B) अनारक्षित वन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
2. राजस्थानी लोक साहित्य री दीठ सूं 'हरजस' कांई है?
(A) लोकगाथा
(B) ख्याल
(C) पवाड़ा
(D) लोकगीत
सही उत्तर: (D) लोकगीत
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
3. चम्बल बेसिन की खण्ड भूमि को कहा जाता है-
(A) अवनालिकायें
(B) सेम
(C) चादर घुलन
(D) भूमिसर्पण
सही उत्तर: (A) अवनालिकायें
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
4. राजस्थान में 'वालर' कृषि का प्रकार है-
(A) स्थानान्तरित कृषि
(B) अंतः कृषि
(C) व्यापारिक कृषि
(D) बाग़ानी कृषि
सही उत्तर: (A) स्थानान्तरित कृषि
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
5. राजस्थानी में रामकथा रै आधार पर 'रामायण' सिरैनांव सूं आख्यान काव्य कुण लिख्यौ?
(A) पदम भगत
(B) मुंहता रुघनाथ
(C) मेहोजी गोदारा
(D) सरवण भूकर
सही उत्तर: (C) मेहोजी गोदारा
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
6. जहांगीर ने मुग़ल बादशाह बनने के बाद में किस राजपूत शासक के मनसब को कम कर दिया?
(A) भगवंतसिंह
(B) जगतसिंह
(C) जसवंतसिंह
(D) मानसिंह
सही उत्तर: (D) मानसिंह
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
7. भारतीय वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम लागू हुआ-
(A) 1992
(B) 1982
(C) 1972
(D) 1962
सही उत्तर: (C) 1972
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
8. रामस्वरूप किसान रो कहाणी संगे नीं है-
(A) तीखी धार
(B) हाडाखोड़ी
(C) धान कथावां
(D) बारीक बात
सही उत्तर: (C) धान कथावां
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
9. चित्तौड़गढ़ के किले में त्रिभुवन नारायण मन्दिर का निर्माता कौन थे?
(A) महाराणा मोकल
(B) भोज परमार
(C) महाराणा अरिसिंह
(D) नागभट्ट प्रथम
सही उत्तर: (B) भोज परमार
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
10. निम्नलिखित में से कौन फड़ वाचन से सम्बंधित हैं?
(A) भोपे
(B) कालबेलिया
(C) बनजारे
(D) सरगडे
सही उत्तर: (A) भोपे
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
11. निम्न में से कौन-सी राजस्थान की लोकनाट्य शैली नहीं है?
(A) स्वांग
(B) रम्मत
(C) ढाढ़ी
(D) ख्याल
सही उत्तर: (C) ढाढ़ी
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
12. जनगणना 2011 के अनुसार, एक व्यक्ति जिसकी आयु 7 वर्ष या अधिक है तथा वह किसी भाषा के समझने के साथ पढ़ व लिख सकता है, यह कहलाता है-
(A) साक्षर
(B) निरक्षर
(C) स्नातक
(D) विज्ञ
सही उत्तर: (A) साक्षर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
13. जसनाथी सम्प्रदाय री प्रधान पीठ कठीनै है?
(A) पीपासर
(B) कतरियासर
(C) मुकाम तालवा
(D) सिंगरासर
सही उत्तर: (B) कतरियासर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
14. 1938 में करौली राज्य प्रजामण्डल की स्थापना किसने की?
(A) मदनसिंह
(B) गोपालसिंह
(C) गोपीलाल यादव
(D) त्रिलोक चन्द माथुर
सही उत्तर: (D) त्रिलोक चन्द माथुर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
15. मुकुन्दरा की पहाड़ियों कौन से जिलों में विस्तृत हैं?
(A) जोधपुर, नागौर
(B) पाली, सिरोही
(C) झालावाड़, कोटा
(D) अजमेर, जयपुर
सही उत्तर: (C) झालावाड़, कोटा
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
16. ट्रेंच कमीशन किस आंदोलन से सम्बंधित है?
(A) अलवर किसान आंदोलन
(B) मेव किसान आंदोलन
(C) बेगूं किसान आंदोलन
(D) पारसोली किसान आंदोलन
सही उत्तर: (C) बेगूं किसान आंदोलन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
17. अरावली श्रृंखला का उच्चतम शिखर है-
(A) गुरुशिखर
(B) सेर
(C) जरगा
(D) तारागढ़
सही उत्तर: (A) गुरुशिखर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
18. चन्द्रभागा पशु मेला कहाँ लगता है?
(A) राजसमंद
(B) अजमेर
(C) झालरापाटन
(D) नागौर
सही उत्तर: (C) झालरापाटन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
19. 'बीसलदेव रासो' किण भांत रो काव्य है?
(A) वीर काव्य
(B) प्रेम काव्य
(C) भक्ति काव्य
(D) प्रकृति काव्य
सही उत्तर: (B) प्रेम काव्य
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
20. कजली तीज का त्योहार कहाँ मनाया जाता है?
(A) उदयपुर
(B) बूंदी
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
सही उत्तर: (B) बूंदी
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
21. भारत गौरव रेल का मुख्य उद्देश्य है-
(A) घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देना
(B) रेलयात्रा को प्रोत्साहन देना
(C) भारतीय रेलवे का विकास प्रदर्शित करना
(D) शाही स्थानों के बीते हुए युग को पुनः दर्शाने हेतु
सही उत्तर: (A) घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देना
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
22. मानहेरा टीब्बा का प्रमुख खनन क्षेत्र है-
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) लिग्नाइट
(D) चूना पत्थर
सही उत्तर: (A) प्राकृतिक गैस
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
23. महिला चित्रकारों कमला एवं इलायची के नाम किस चित्रकला शैली से सम्बंधित हैं?
(A) किशनगढ़
(B) नाथद्वारा
(C) अलवर
(D) जोधपुर
सही उत्तर: (B) नाथद्वारा
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
24. कृष्णा कुमारी किस राज्य की राजकुमारी थी जिसके विवाह के विवाद ने राजपूताना में राजनीतिक उथल-पुथल उत्पन्न कर दी?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
सही उत्तर: (B) उदयपुर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
25. कुम्भलगढ़ तथा गोगुन्दा के मध्य की उच्च भूमि कहलाती है-
(A) उमरमाल
(B) भोराट
(C) गिर्वा
(D) उरिया
सही उत्तर: (B) भोराट
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
26. निम्नलिखित में से किस लोकदेवता को 'जाहिर पीर' के रूप में भी पूजा जाता है?
(A) तेजाजी
(B) रामदेवजी
(C) पाबूजी
(D) गोगाजी
सही उत्तर: (D) गोगाजी
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
27. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रमुख शिल्पी कौन था?
(A) दीपा
(B) लालचन्द
(C) मण्डन
(D) चम्पालाल
सही उत्तर: (C) मण्डन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
28. आदिकालीन चारण शैली रा रचनाकार नीं है-
(A) श्रीधर व्यास
(B) बादर ढाढी
(C) गाडण सिवदास
(D) बज्रसेन सूरि
सही उत्तर: (D) बज्रसेन सूरि
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
29. 'हाड़ौती' बोली मुख्य रूप सूं कठीनै बोली जावै?
(A) गंगानगर, हनुमानगढ़
(B) अजमेर, नागौर
(C) कोटा, बूंदी
(D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़
सही उत्तर: (C) कोटा, बूंदी
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
30. 'वेलि क्रिसन रुकमणी री' रचनाकार है-
(A) बारहठ ईसरदास
(B) ठाकुर रामसिंह
(C) पृथ्वीराज राठौड़
(D) संत विठ्ठलदास
सही उत्तर: (C) पृथ्वीराज राठौड़
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
31. आं में सूं कुणसी बोली राजस्थान में नीं बोलीजै?
(A) हाड़ोती
(B) वागड़ी
(C) मेवाती
(D) अवधी
सही उत्तर: (D) अवधी
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
32. निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?
(A) सुंधा माता मंदिर रोप वे - जालौर
(B) मनसापूर्णा करणी माता - उदयपुर
(C) बालाजी रोप वे - सामोद (जयपुर)
(D) सावित्री माता मंदिर रोप वे - सिरोही
सही उत्तर: (D) सावित्री माता मंदिर रोप वे - सिरोही
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
33. कथेतर गद्य री पोथी 'ओळू री अखियातां' रा रचनाकार है-
(A) शिवराज छंगाणी
(B) मुरलीधर व्यास
(C) नेमनारायण जोशी
(D) ब्रजनारायण पुरोहित
सही उत्तर: (C) नेमनारायण जोशी
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
34. 'मरु राष्ट्रीय उद्यान' किस जिले में अवस्थित है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
सही उत्तर: (C) जैसलमेर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
35. राजस्थान का तेरापंथी सम्प्रदाय निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
(A) वैष्णव धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) शैव पंथी
सही उत्तर: (C) जैन धर्म
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
36. निम्नलिखित में से कौन सी पश्चिमी राजस्थान में पाई जाने वाली एक घास नहीं है?
(A) सेवण
(B) धामण
(C) कराड़
(D) सालर
सही उत्तर: (D) सालर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
37. काली मृदा जानी जाती है-
(A) कांप मिट्टी से
(B) लैटराइट मिट्टी से
(C) रेगुर मिट्टी से
(D) बांगर एवम् खादर मिट्टी से
सही उत्तर: (C) रेगुर मिट्टी से
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
38. राजस्थान के किस संभाग में सर्वाधिक मक्का उत्पादन होता है?
(A) कोटा
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
सही उत्तर: (D) उदयपुर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
39. कला प्रेमी सावंतसिंह किस प्रान्त के शासक थे?
(A) जोधपुर
(B) किशनगढ़
(C) करौली
(D) जयपुर
सही उत्तर: (B) किशनगढ़
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
40. राजस्थान राज्य वन नीति लागू की गई-
(A) 2008
(B) 2006
(C) 2010
(D) 1988
सही उत्तर: (C) 2010
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
41. स्त्रियाँ बोरला आभूषण शरीर के किस भाग पर पहनती हैं?
(A) हाथ
(B) गर्दन
(C) कान
(D) सिर
सही उत्तर: (D) सिर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
42. बनास नदी का उद्गम है-
(A) करौली पहाड़ियों
(B) बैराठ पहाड़ियाँ
(C) नाग पहाड़
(D) खमनौर पहाड़ियाँ
सही उत्तर: (D) खमनौर पहाड़ियाँ
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
43. बरखान हैं-
(A) रेत के टीले
(B) डेल्टा
(C) पहाड़ियाँ
(D) झीलें
सही उत्तर: (A) रेत के टीले
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
44. रखडी और टोटी हैं-
(A) महिलाओं के गहने
(B) पुरुषों के वस्त्र
(C) स्वदेशी जूते
(D) साफों के प्रकार
सही उत्तर: (A) महिलाओं के गहने
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
45. निम्नलिखित में से किस सभ्यता को धूलकोट कहते हैं?
(A) बालाथल
(B) आहड़
(C) गिलूण्ड
(D) कालीबंगा
सही उत्तर: (B) आहड़
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
46. मेजा बाँध बनाया गया है-
(A) मेज नदी पर
(B) कोठारी नदी पर
(C) चम्बल नदी पर
(D) बनास नदी पर
सही उत्तर: (B) कोठारी नदी पर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
47. कंवर सेन द्वारा राजस्थान नहर की शुरुआत की गई वर्ष-
(A) 1958
(B) 1948
(C) 1938
(D) 1968
सही उत्तर: (B) 1948
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
48. गणेश्वर _____ संस्कृति का महत्वपूर्ण स्थल है।
(A) ताम्रयुगीन
(B) पुरापाषाण
(C) मध्यपाषाण
(D) नवपाषाण
सही उत्तर: (A) ताम्रयुगीन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
49. बीकानेर के निकट सम्भराथल को किस लोकदेवता ने अपना कर्म-स्थल बनाया?
(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) धन्नाजी
(D) जाम्भोजी
सही उत्तर: (D) जाम्भोजी
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
50. मारवाड़ की पन्ना धाय किसे कहा जाता है?
(A) गोरा धाय
(B) बाला धाय
(C) बीजल धाय
(D) लाछा धाय
सही उत्तर: (A) गोरा धाय
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
51. राजस्थान में प्रथम जेण्डर बजट वर्ष _____ में प्रस्तुत किया गया।
(A) 2012-13
(B) 2021-22
(C) 2014-15
(D) 2017-18
सही उत्तर: (A) 2012-13
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
52. राजस्थान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का गठन कब हुआ था?
(A) 1949 में
(B) 1950 में
(C) 1952 में
(D) 1953 में
सही उत्तर: (B) 1950 में
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
53. शैक्षिक अनुप्रयोग में विषय वस्तु किस प्रकार की होनी चाहिए?
(A) सरल से जटिल
(B) निःउद्देश्य
(C) जटिल से सरल
(D) सीखने में अधिक समय लगाने वाली
सही उत्तर: (A) सरल से जटिल
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
54. राजस्थान के कितने जिले सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आते हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छ:
(D) सात
सही उत्तर: (A) चार
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
55. ऐसे बालक जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा सामाजिक व शैक्षणिक पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं, उन्हें परिभाषित किया गया है-
(A) दुर्बल वर्ग में
(B) विशिष्ट पिछड़ा वर्ग में
(C) गरीबी रेखा के नीचे का समूह में
(D) अलाभित/असुविधाग्रस्त समूह में
सही उत्तर: (D) अलाभित/असुविधाग्रस्त समूह में
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
56. राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के प्रयास में, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित मेगा जॉब मेला 4 और 5 जनवरी 2023 को _____ में आयोजित किया गया।
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
सही उत्तर: (B) उदयपुर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
57. राजस्थान के खिलाड़ी, धनंजय दर्जी, जो हाल ही में खबरों में थे, किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबाल
(D) बैडमिंटन
सही उत्तर: (C) फुटबाल
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
58. सरसों अनुसंधान निदेशालय स्थित है-
(A) अजमेर में
(B) जयपुर में
(C) अलवर में
(D) भरतपुर में
सही उत्तर: (D) भरतपुर में
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
59. एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) तबीजी (अजमेर)
(B) दुर्गापुरा (जयपुर)
(C) सूरतगढ़ (गंगानगर)
(D) जैतसर (गंगानगर)
सही उत्तर: (C) सूरतगढ़ (गंगानगर)
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
60. समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत खंड स्तर का सर्वोच्च पदाधिकारी कौन है?
(A) PEEO
(B) ADED
(C) BEEO
(D) CBEO
सही उत्तर: (D) CBEO
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
61. दुनिया के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली प्रथम महिला अधिकारी कौन बनी है, जो राजस्थान से है?
(A) कैप्टन सोनाली मिश्रा
(B) तनुश्री पारीक
(C) ले. कर्नल मिथाली मधुमिता
(D) कैप्टन शिवा चौहान
सही उत्तर: (D) कैप्टन शिवा चौहान
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
62. हाल ही में सुर्खियों में रहा 'बाबा मगरा' द्वीप उदयपुर की किस झील में स्थित है?
(A) उदय सागर
(B) फतेह सागर
(C) पिछौला
(D) जयसमन्द
सही उत्तर: (D) जयसमन्द
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
63. दिसम्बर 2022 में किसे 'ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैम्पियन अवॉर्ड' दिया गया?
(A) डॉ. कृति भारती
(B) डॉ. स्मृति व्यास
(C) डॉ. अमृतासिंह
(D) डॉ. नेहासिंह
सही उत्तर: (A) डॉ. कृति भारती
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
64. निम्नांकित में से राजस्थान के किस खेल के खिलाड़ियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है?
(A) एथलेटिक्स
(B) निशानेबाजी
(C) नौकायन
(D) तीरंदाजी
सही उत्तर: (A) एथलेटिक्स
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
65. विद्यालय प्रबंधन समिति के कुल सदस्यों में से कम से कम _____ सदस्य माता-पिता या अभिभावकों में से होने चाहिए।
(A) 1/4
(B) 1/2
(C) 2/3
(D) 3/4
सही उत्तर: (D) 3/4
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
66. राजस्थान में "मिशन निर्यातक बनो" _____ को आरम्भ किया गया।
(A) 29 जुलाई, 2021
(B) 27 जुलाई, 2021
(C) 25 जुलाई, 2021
(D) 23 जुलाई, 2021
सही उत्तर: (A) 29 जुलाई, 2021
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
67. जोधपुर में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो का प्रादेशिक केन्द्र कब स्थापित किया गया था?
(A) 1965
(B) 1994
(C) 1966
(D) 1976
सही उत्तर: (A) 1965
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
68. सांस्कृतिक संस्थान, भारतीय लोक कला मण्डल _____ में स्थित है।
(A) पाली
(B) डूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
सही उत्तर: (D) उदयपुर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
69. टोक्यो पैरालम्पिक्स, 2020 में अवनि लेखरा द्वारा _____ पदक जीते गये।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
सही उत्तर: (B) 2
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
70. राजीव गांधी डिजिटल योजना किस वर्ष शुरू हुई?
(A) 2014-15
(B) 2013-14
(C) 2021-22
(D) 2017-18
सही उत्तर: (B) 2013-14
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
71. प्रख्यात धार्मिक स्थल "अम्बिका माता" का मन्दिर _____ जिले में स्थित है।
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) पाली
(D) जोधपुर
सही उत्तर: (A) उदयपुर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
72. 'ऑस्ट्रा हिंद 22' का आयोजन स्थल था-
(A) पोखरण फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(B) महाजन फायरिंग रेंज, बीकानेर
(C) किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(D) बी.एस.एफ. फायरिंग रेंज, जैसलमेर
सही उत्तर: (B) महाजन फायरिंग रेंज, बीकानेर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
73. राजस्थान राज्य का आधिकारिक नृत्य है-
(A) घूमर
(B) भवई
(C) कठपुत्ली
(D) गैर
सही उत्तर: (A) घूमर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
74. राजस्थान के अर्जुनलाल जाट ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में किस स्पर्धा में भाग लिया था?
(A) निशानेबाजी
(B) तीरंदाजी
(C) नौकायन
(D) मुक्केबाजी
सही उत्तर: (C) नौकायन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
75. "अधिगम" क्या है?
(A) सक्रिय प्रक्रिया
(B) सक्रिय और निष्क्रिय प्रक्रिया
(C) निष्क्रिय प्रक्रिया
(D) शांत रहना
सही उत्तर: (A) सक्रिय प्रक्रिया
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
76. राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) उदयपुर में
(D) बीकानेर में
सही उत्तर: (B) जोधपुर में
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
77. राजस्थान RTE अधिनियम में कितने भाग एवं कितनी धाराएँ हैं?
(A) 8 भाग 20 धाराएँ
(B) 10 भाग 29 धाराएँ
(C) 10 भाग 30 धाराएँ
(D) 8 भाग 29 धाराएँ
सही उत्तर: (B) 10 भाग 29 धाराएँ
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
78. 'भारत का प्रथम 'डिजिटल आर्काइव' राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
सही उत्तर: (A) बीकानेर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
79. निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 आयु वर्ग के बालकों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को सुनिश्चित करता है।
(A) 3 से 18 वर्ष
(B) 6 से 14 वर्ष
(C) 6 से 16 वर्ष
(D) 6 से 22 वर्ष
सही उत्तर: (B) 6 से 14 वर्ष
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
80. जल जीवन मिशन सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में _____ तक नल का पानी उपलब्ध कराना है।
(A) 2023
(B) 2026
(C) 2025
(D) 2024
सही उत्तर: (D) 2024
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
81. अजय सिंह शेखावत _____ से सम्बद्ध है।
(A) निशानेबाजी
(B) एथलेटिक्स
(C) भारोत्तोलन
(D) हॉकी
सही उत्तर: (C) भारोत्तोलन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
82. दृष्य-श्रव्य सामग्री का प्रयोग करते हुए किस सूत्र का पालन करना चाहिए?
(A) अमूर्त से मूर्त
(B) मूर्त से अमूर्त
(C) अमूर्त से मूर्त और मूर्त से अमूर्त
(D) मूर्त
सही उत्तर: (B) मूर्त से अमूर्त
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
83. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना किसकी सिफारिश पर की गई थी?
(A) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(B) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1968)
(C) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग
(D) शिक्षा आयोग (1964-66)
सही उत्तर: (C) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
84. अगर एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल 130 विद्यार्थी नामांकित हैं, तब सरकार द्वारा उस विद्यालय में कितने अध्यापकों के स्वीकृत पद होंगे?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
सही उत्तर: (C) 4
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
85. "बीबी जरीना का मकबरा" कहाँ स्थित है?
(A) दौसा
(B) करौली
(C) धौलपुर
(D) अलवर
सही उत्तर: (C) धौलपुर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
86. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्य जीव जालौर जिले का शुभंकर है?
(A) भारतीय भेड़िया
(B) बिज्जू
(C) भालू/रीछ
(D) कुरजां
सही उत्तर: (C) भालू/रीछ
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
87. 'आपरेशन सर्द हवा' का सम्बंध है-
(A) सीमा सुरक्षा बल से
(B) वायु सेना से
(C) भारतीय नौसेना से
(D) भारतीय तटरक्षक बल से
सही उत्तर: (A) सीमा सुरक्षा बल से
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
88. आर. एस. आई. सी. (राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड) को किस वर्ष पब्लिक लिमिटेड कम्पनी का दर्जा दिया गया?
(A) 1961
(B) 1975
(C) 1993
(D) 2000
सही उत्तर: (B) 1975
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
89. प्राथमिक स्तर पर RTE अधिनियम, 2009 द्वारा विनिर्दिष्ट छात्र शिक्षक अनुपात है-
(A) 25:1
(B) 30:1
(C) 35:1
(D) 40:1
सही उत्तर: (B) 30:1
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
90. "द स्टडी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन" के लेखक कौन थे?
(A) मोरिस एल. कुक
(B) वुड्रो विल्सन
(C) पीटर ड्रकर
(D) मेरी पार्कर फॉलेट
सही उत्तर: (B) वुड्रो विल्सन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
-- विज्ञापन (Ad Code) यहाँ पेस्ट करें --
91. Choose the correct direct speech: She asked them if they were ready for the event.
(A) She said to them, "Had you been ready?"
(B) She says to them, "Are you ready?"
(C) She said to them, "Are you ready?"
(D) She asked to them, "Were you ready?"
सही उत्तर: (C) She said to them, "Are you ready?"
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
92. निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक परिवर्तन है?
(A) Mg तार का हवा में जलना
(B) गर्म करने पर Pt तार का चमकना
(C) अम्लीयकृत जल का विद्युत अपघटन
(D) चूने के पानी में CO2 प्रवाहित करना
सही उत्तर: (B) गर्म करने पर Pt तार का चमकना
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
93. एटलस पर्वत कहाँ हैं?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका
सही उत्तर: (D) अफ्रीका
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
94. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
(A) पुस्तक
(B) पहाड़
(C) गंगा
(D) लड़का
सही उत्तर: (C) गंगा
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
95. यदि 395 x x = 2765, तब x है -
(A) 7
(B) 1/7
(C) 2370
(D) 3160
सही उत्तर: (A) 7
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
96. निम्नलिखित में से किसका उपयोग अपचयोपचय अनुमापन (रेडॉक्स अनुमापन) में प्राथमिक मानक के रूप में किया जा सकता है?
(A) KMnO4
(B) H2C2O4
(C) FeSO4
(D) K2Cr2O7
सही उत्तर: (D) K2Cr2O7
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
97. राज्य में संसदीय सचिव को शपथ दिलाते हैं-
(A) मुख्य मंत्री
(B) राज्यपाल
(C) विधान सभा अध्यक्ष
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
सही उत्तर: (A) मुख्य मंत्री
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
98. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए-
(A) अभिग्य
(B) अभीज्ञ
(C) अभिज्ञ
(D) अभीग्य
सही उत्तर: (C) अभिज्ञ
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
99. संलग्न आकृति में यदि AB || CD हो, तो x का मान है -
(A) 60°
(B) 80°
(C) 90°
(D) 100°
सही उत्तर: (D) 100°
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
100. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नहीं है?
(A) नौकर पानी भरता है।
(B) वह फुटबाल खेल रहा है।
(C) रमा हँसती है।
(D) सुधा फल खा रही है।
सही उत्तर: (C) रमा हँसती है।
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
101. मीराबाई का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) सलुम्बर में
(B) कुड़की में
(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) उदयपुर में
सही उत्तर: (B) कुड़की में
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
102. निम्न में से कौन राजस्थान से पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मूल संविधान पर हस्ताक्षर किये?
(A) बलवंत सिंह मेहता
(B) जसवंत सिंह
(C) जय नारायण व्यास
(D) माणिक्य लाल वर्मा
सही उत्तर: (A) बलवंत सिंह मेहता
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
103. 'सीता खाना खाकर जयपुर जाएगी।' वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(A) नामधातु
(B) इच्छाबोधक
(C) सार्वकालिक
(D) पूर्वकालिक
सही उत्तर: (D) पूर्वकालिक
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
104. Choose the correct passive voice: "He had not done the work."
(A) The work had not been done by him.
(B) The work has not been done by him.
(C) The work wasn't done by him.
(D) The work isn't done by him.
सही उत्तर: (A) The work had not been done by him.
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
105. 'गोविन्द ने राम को जगवाया।' वाक्य में क्रिया का कौन-सा रूप है?
(A) अकर्मक
(B) इच्छाबोधक
(C) नामधातु
(D) प्रेरणार्थक
सही उत्तर: (D) प्रेरणार्थक
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
106. वायवीय श्वसन के दौरान ग्लूकोज के विघटन को निम्न में से किस रेखाचित्र में सही से दर्शाया गया है?
(A) ग्लूकोज → पाइरूविक अम्ल → एथेनॉल + CO₂
(B) ग्लूकोज → लैक्टिक अम्ल → CO₂ + जल
(C) ग्लूकोज → पाइरूविक अम्ल → CO₂ + जल
(D) ग्लूकोज → लैक्टिक अम्ल → एथेनॉल + CO₂
सही उत्तर: (C) ग्लूकोज → पाइरूविक अम्ल → CO₂ + जल
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
107. दी गई आकृति में यदि PQ || RS, तो x का मान है - (कोण दिए गए हैं: 3x-20° और 2x-10°)
(A) 42
(B) 74
(C) 106
(D) 126
सही उत्तर: (A) 42
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
108. Choose the correct form of the verb: "It's time we ______"
(A) are leaving
(B) had left
(C) left
(D) leave
सही उत्तर: (C) left
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
109. Choose the correct meaning of the phrasal verb: "The thief held back the details of the robbery."
(A) revealed
(B) explained
(C) concealed
(D) forgot
सही उत्तर: (C) concealed
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
110. निम्न में से कौन सा संगठन राजस्थान राज्य के कारीगरों को उनके उत्पाद के विपणन की सुविधा प्रदान करता है?
(A) रीको (RIICO)
(B) राजस्थान वित्त निगम
(C) राजसीको (RAJSICO)
(D) राजस्थान विपणन बोर्ड
सही उत्तर: (C) राजसीको (RAJSICO)
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
111. यदि किसी पिण्ड पर कार्यरत बल शून्य है तो उसका संवेग है -
(A) शून्य
(B) नियत
(C) अनन्त
(D) बढ़ जाता है
सही उत्तर: (B) नियत
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
112. 80 के निकटतम अभाज्य संख्या है-
(A) 73
(B) 79
(C) 81
(D) 83
सही उत्तर: (B) 79
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
113. Choose the correct meaning of idiom: "Please get to the point, Don't beat around the bush."
(A) say things to the point
(B) talk about important subject
(C) avoid talking about what is important
(D) destroy plants
सही उत्तर: (C) avoid talking about what is important
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
114. रुधिर में उपस्थित प्रतिस्कंदक जो कि प्रोथ्रोम्बिन के सक्रियण को रोकता है -
(A) हिपेरीन
(B) फाइब्रिन
(C) हिस्टामीन
(D) साइटोकाइनिन
सही उत्तर: (A) हिपेरीन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
115. रैखिक युग्म के कोणों का योग है -
(A) 90°
(B) 180°
(C) 270°
(D) 360°
सही उत्तर: (B) 180°
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
116. निम्नलिखित में से वर्गात्मक एवं युगपत् समीकरणों को हल करने में उपयुक्त शिक्षण सहायक सामग्री है-
(A) जादू की लालटेन
(B) बुलेटिन बोर्ड
(C) ग्राफ
(D) लिंग्या फोन
सही उत्तर: (C) ग्राफ
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
117. आपकी कक्षा के कुछ विद्यार्थियों का गणित के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण है। आप इसे दूर करने के लिये क्या करेंगे?
(A) शिक्षण विधियों में सुधार करेंगे।
(B) निराश विद्यार्थियों से मुँह मोड़ने लगेंगे।
(C) 'सूक्ष्म से स्थूल की ओर' सूत्र का उपयोग करेंगे।
(D) उनसे नये आयाम स्थापित करने के लिये कहेंगे।
सही उत्तर: (A) शिक्षण विधियों में सुधार करेंगे।
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
118. इनमें से कौन सी सामाजिक परिस्थिति मानव जीवन को प्रभावित करती है?
(A) शासन व्यवस्था
(B) कृषि
(C) वनस्पति
(D) धार्मिक स्थान
सही उत्तर: (D) धार्मिक स्थान
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
119. सही विकल्प का चयन कीजिए।
(A) मानदण्ड सन्दर्भित मूल्यांकन में, निर्देशन के दौरान परीक्षण (योगात्मक)
(B) मानक सन्दर्भित मूल्यांकन में, निर्देशन के दौरान परीक्षण (संरचनात्मक)
(C) मानदण्ड सन्दर्भित मूल्यांकन में, निर्देशन के अन्त में परीक्षण (संरचनात्मक)
(D) मानक सन्दर्भित मूल्यांकन में, निर्देशन के अन्त में परीक्षण (योगात्मक)
सही उत्तर: (D) मानक सन्दर्भित मूल्यांकन में, निर्देशन के अन्त में परीक्षण का उपयोग किया जाता है। (योगात्मक मूल्यांकन)
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
120. चित्रों को आवश्यकतानुसार बोर्ड पर चिपकाकर कक्षा-कक्ष में प्रदर्शित किया जाता है इस बोर्ड को कहते हैं-
(A) नोटिस बोर्ड
(B) श्याम पट्ट
(C) हरित पट्ट
(D) फ्लालेन बोर्ड
सही उत्तर: (D) फ्लालेन बोर्ड
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
121. जिस परीक्षा में सभी प्रश्नों का स्तर एक समान हो तो उसमें निम्न में से किस गुण का अभाव रहेगा?
(A) वैधता
(B) वस्तुनिष्ठता
(C) विश्वसनीयता
(D) विभेदकारिता
सही उत्तर: (D) विभेदकारिता
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
122. Speech must precede - (बोलना, ___ से पहले होना चाहिए)
(A) Listening, speaking
(B) Speaking, writing
(C) Reading, writing (पढ़ना, लिखना)
(D) Listening, writing
सही उत्तर: (C) Reading, writing (पढ़ना, लिखना)
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
123. विद्यार्थियों के अधिगम के कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए किस प्रकार का परीक्षण सहायक है?
(A) निदानात्मक परीक्षण
(B) उपलब्धि परीक्षण
(C) संकलनात्मक योगात्मक परीक्षण
(D) निर्माणात्मक परीक्षण
सही उत्तर: (A) निदानात्मक परीक्षण
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
124. इनमें से कौन सा प्रकरण परिचर्या विधि (Discussion method) द्वारा पढ़ाने हेतु उपयुक्त नहीं है?
(A) भारत की विदेश नीति
(B) आधुनिक भारत में जीना
(C) यू.एन.ओ. एवं विश्व शांति
(D) सौर मण्डल
सही उत्तर: (D) सौर मण्डल
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
125. ड्रेकोली विधि कौन से विद्यार्थियों के लिए प्रयोग में ली जाती है?
(A) प्रतिभाशाली विद्यार्थी
(B) मानसिक विकार, मंद बुद्धि विद्यार्थी
(C) औसत विद्यार्थी
(D) सृजनशील विद्यार्थी
सही उत्तर: (B) मानसिक विकार, मंद बुद्धि विद्यार्थी
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
126. पृच्छा उपागम में विज्ञान शिक्षक को क्या भूमिका निभानी होती है?
(A) अनुदेशक एवं सहजकर्ता
(B) अनुदेशक एवं अभिप्रेरक
(C) सहजकर्ता एवं अभिप्रेरक
(D) मार्गदर्शक एवं अनुदेशक
सही उत्तर: (C) सहजकर्ता एवं अभिप्रेरक
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
127. फ्लेनल बोर्ड के पीछे चिपका रहता है?
(A) सोख्ता कागज
(B) रेगमाल कागज
(C) अभिलेखीय कागज
(D) अस्तर कागज
सही उत्तर: (B) रेगमाल कागज
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
128. Which one of the following method is useful at the Lower Secondary stage?
(A) Bilingual method
(B) Audio Lingual method
(C) Grammar Translation method
(D) Direct method
सही उत्तर: (A) Bilingual method
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
129. Which one is applicable of the Communicative Language Teaching (CLT)?
(A) It stresses on the use of structures.
(B) It follows the maxim of abstract to concrete.
(C) It is old approach to English language.
(D) It develops the creative skills in students.
सही उत्तर: (D) It develops the creative skills in students.
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
130. एक परीक्षक बोर्ड परीक्षा में निबन्धात्मक प्रश्नों के उत्तर की विशेषताओं की तुलना अंकन कुंजी में दिए गए उत्तर की विशेषताओं से करने के बाद अंक प्रदान करता है। यहाँ मापन की किस विधि का उपयोग किया गया है?
(A) बिन्दु विधि
(B) रेटिंग विधि
(C) ग्रेडिंग विधि
(D) प्रतिशत विधि
सही उत्तर: (A) बिन्दु विधि
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
131. विद्यालय पाठ्यक्रम के विषयों के शिक्षण में खोज उपागम (Discovery approach) के उपयोग को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसको जाता है?
(A) जेरोम ब्रूनर
(B) एच.ई. आर्मस्ट्रांग
(C) जीन पियाजे
(D) थोर्नडाइक
सही उत्तर: (A) जेरोम ब्रूनर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
132. निम्नलिखित में से कौन सा कथन रचनावाद के सन्दर्भ में सही नहीं है?
(A) रचनावाद ज्ञान प्राप्त करने की प्रक्रिया पर केन्द्रित करता है।
(B) इसमें ज्ञानार्जन की जगह परिणामों को सीधे दिमाग में भरा जाता है।
(C) रचनावाद उपागम खोज अधिगम पर बल देता है।
(D) रचनावाद उपागम बाल केन्द्रित है।
सही उत्तर: (B) इसमें ज्ञानार्जन की जगह परिणामों को सीधे दिमाग में भरा जाता है।
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
133. वाचन की विश्लेषणात्मक विधि में निम्नलिखित में से कौन सी विधि असंगत है?
(A) देखो और बोलो
(B) वाक्य विधि
(C) कहानी विधि
(D) ध्वनि साम्य विधि
सही उत्तर: (D) ध्वनि साम्य विधि
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
134. निम्नलिखित में से कौन सी श्रव्य सहायक सामग्री नहीं है?
(A) ग्रामोफोन
(B) टेप रिकॉर्डर
(C) रेडियो
(D) एपिडायास्कोप
सही उत्तर: (D) एपिडायास्कोप
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
135. Which one of the following is not the characteristic of a criterion test?
(A) Appropriateness
(B) Brevity (संक्षिप्तता)
(C) Effectiveness
(D) Practicability
सही उत्तर: (B) Brevity (संक्षिप्तता)
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
136. निम्नलिखित में से कौन सा परीक्षण भाटिया बैटरी प्रदर्शन परीक्षण का भाग नहीं है?
(A) पैटर्न ड्राइंग परीक्षण
(B) अलेक्जेंडर का पास परीक्षण
(C) वस्तु समनुक्रम परीक्षण (Object assembly)
(D) चित्र निर्माण परीक्षण
सही उत्तर: (C) वस्तु समनुक्रम परीक्षण (Object assembly)
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
137. रिद्धिमा ध्यान की कमी से पीड़ित है और वह शिशु जैसे व्यवहार को प्रत्यावर्तित करती है। यह समायोजन तंत्र है-
(A) प्रतिगमन
(B) दमन
(C) आक्रमण
(D) अवसाद
सही उत्तर: (A) प्रतिगमन
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
138. जन्म के समय एक नवजात का सिर अपने शरीर की कुल लम्बाई के कितने प्रतिशत रहता है?
(A) 15
(B) 25
(C) 40
(D) 50
सही उत्तर: (B) 25
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
139. IEP का पूर्ण रूप है -
(A) Individual Evaluation Plan
(B) Individualized Education Procedure
(C) Individualized Education Program
(D) Individual Evaluation Programme
सही उत्तर: (C) Individualized Education Program
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
140. "व्यक्तित्व वह विशेषता है जिसके आधार पर विशेष परिस्थिति में व्यक्ति के व्यवहार का अनुमान लगाया जाता है।" किसने व्याख्यायित किया है?
(A) आइजेंक
(B) कैटल
(C) ऑलपोर्ट
(D) वॉटसन
सही उत्तर: (B) कैटल
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
141. निम्न में से कौन सा जोडा गलत है?
(A) कोहलर - चिम्पेन्जी
(B) स्किनर - चूहा
(C) पॉवलोव - कबूतर
(D) थार्नडाइक - बिल्ली
सही उत्तर: (C) पॉवलोव - कबूतर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
142. निम्न में से कौन सा वाक्य शैक्षिक मनोविज्ञान की प्रकृति के लिए सही नहीं है?
(A) एक सुसंगठित, व्यवस्थित एवं सार्वभौमिक तथ्यों का एकीकरण
(B) यह वैज्ञानिक विधि का प्रयोग करता है।
(C) यह सकारात्मक विज्ञान की जगह एक नियामक विज्ञान है।
(D) यह हमेशा सत्य की खोज में रहता है।
सही उत्तर: (C) यह सकारात्मक विज्ञान की जगह एक नियामक विज्ञान है।
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
143. बच्चों में वैयक्तिक भिन्नता के कारण हैं-
(A) केवल वंशानुक्रम
(B) केवल वातावरण
(C) वंशानुक्रम व वातावरण दोनों
(D) न तो वंशानुक्रम व न ही वातावरण
सही उत्तर: (C) वंशानुक्रम व वातावरण दोनों
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
144. एक शिक्षक ने देखा कि रानी को सही वर्तनी लिखने में परेशानी है, वह बड़े व छोटे अक्षरों का भेद नहीं कर पाती। उसे कौन सी विकलांगता है?
(A) डिसकेल्कुलिया
(B) डिसग्राफिया
(C) डिसटोपिया
(D) डिसफेजिया
सही उत्तर: (B) डिसग्राफिया
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
145. किसके अनुसार अधिगम के अन्तर्गत वातावरणीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यवहार में आये समस्त परिमार्जन समाहित रहते हैं?
(A) गार्डनर मर्फी
(B) हेनरी पी. स्मिथ
(C) क्रो एंड क्रो
(D) बी.एफ. स्किनर
सही उत्तर: (A) गार्डनर मर्फी
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
146. LUMI कंप्यूटर _____ का एक उदाहरण है।
(A) एम्बेडेड
(B) सूपर कंप्यूटर
(C) लेपटॉप
(D) स्वयं-विनाशकारी
सही उत्तर: (B) सूपर कंप्यूटर
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
147. एम एस वर्ड में Ctrl + = की (key) का प्रयोग किया जाता है-
(A) फोंट साईज के लिये
(B) सूपरस्क्रिप्ट के लिये
(C) आल कैप्स के लिये
(D) सबस्क्रिप्ट के लिये
सही उत्तर: (D) सबस्क्रिप्ट के लिये
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
148. रेडियो तरंगें _____ संचार के उदाहरण हैं।
(A) बेतार (Wireless)
(B) निर्देशित
(C) केबल बेस कनेक्शन
(D) वायर्ड
सही उत्तर: (A) बेतार (Wireless)
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
149. जब आप एक्सेल फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंत में इन्सर्ट (insert) करते हैं, तो डेटा होते हैं -
(A) एक शब्द तालिका में रखा गया
(B) लिंक्ड (Linked)
(C) हाइपरलिंक्ड
(D) एम्बेडेड
सही उत्तर: (B) लिंक्ड (Linked)
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं
150. पुस्तकालय को डिजिटल रूप में रखना _____ का एक उदाहरण है।
(A) ऑटो बुककीपिंग
(B) ऑफलाइन पुस्तकालय
(C) डिजिटल बुक रिकोर्ड
(D) डिजिटल पुस्तकालय
सही उत्तर: (D) डिजिटल पुस्तकालय
उत्तर दिखाएं उत्तर छिपाएं

इस पेपर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👇