सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Meenu Home

Bank Loan, LIC Home Loan and Gold Loan: 10 Important Questions and Answers (MCQ)"

  ​ प्रश्न 1: होम लोन के लिए आवेदन करते समय, बैंक या वित्तीय संस्थान सबसे पहले उधारकर्ता के किस स्कोर की जाँच करते हैं? (A) पैन स्कोर (B) सिबिल (CIBIL) स्कोर (C) आधार स्कोर (D) बैंक स्कोर सही उत्तर: (B) सिबिल (CIBIL) स्कोर ​ प्रश्न 2: LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) द्वारा प्रदान किए जाने वाले होम लोन की अधिकतम अवधि (Tenure) आमतौर पर कितनी हो सकती है? (A) 10 वर्ष (B) 20 वर्ष (C) 30 वर्ष (D) 40 वर्ष सही उत्तर: (C) 30 वर्ष ​ प्रश्न 3: गोल्ड लोन (Gold Loan) किस प्रकार के ऋण की श्रेणी में आता है? (A) असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) (B) सुरक्षित ऋण (Secured Loan) (C) शिक्षा ऋण (D) कॉर्पोरेट ऋण सही उत्तर: (B) सुरक्षित ऋण (Secured Loan) ​ प्रश्न 4: कार लोन लेते समय, 'हाइपोथिकेशन' (Hypothecation) का क्या अर्थ है? (A) कार बैंक के नाम पर होती है (B) कार उधारकर्ता के पास रहती है, लेकिन लोन चुकने तक बैंक का उस पर अधिकार होता है (C) कार को बैंक के लॉकर में रखना पड़ता है (D) कार का बीमा बैंक द्वारा किया जाता है सही उत्तर: (B) कार उधारकर्ता के पास रहती है, लेकिन ...

RPSC & REET EXAM PORTAL

🔥 New: REET Mains Result घोषित! | RPSC 2nd Grade नई भर्ती 2025 | राजस्थान REET 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें...

currentaffairMCQquestion 2024

 2701. राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्रीय विस्तार वाला भौतिक प्रदेश है

(A) पूर्वी मैदान

(B) मरुस्थली 

(C) अरावली 

(D) हाड़ौती पठार



Ans. B


2702. आधुनिक राजस्थान का निर्माणकर्ता किसे कहा जाता है

(A) जयनारायण व्यास

(B) मोहनलाल सुखाड़िया

(C) विजयसिंह पथिक

(D) भोगीलाल पाण्ड्या


Ans. B



2703. राजस्थान के लौह पुरुष कौन माने जाते हैं-

(A) जमनालाल बजाज

(C) मोहनलाल सुखाड़िया

(B) जयनारायण व्यास

(D) दामोदर लाल व्यास



Ans. D


2704. 'मीणा क्षेत्रीय सभा' की स्थापना कब की गई-

(A) 1933 ई.

(B) 1923 ई.

(C) 1943 ई. 

(D) 1913 ई.


Ans. A



2705. 'आजाद मोर्चा' की स्थापना किसने की--

(A) विजयसिंह पथिक

(C) मुंशी दीनानाथ

(B) दीनदयाल

(D) बाबा हरिश्चन्द्र



Ans. D


2706. वाल्टर ने हितकारिणी सभा की स्थापना कहाँ की-

(A) उदयपुर 

(B) कोटा

(C) अजमेर

(D) जयपुर



Ans. C


2707. 'हरिजन सेवा संघ' की राजपूताना शाखा का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया-

(A) हरविलास शारदा

(C) दामोदर दास राठी

(B) विजय सिंह

(D) माणिक्यलाल वर्मा



Ans. A


2708. कौनसा कूट सुमेलित नहीं है-

नृत्य. जाति

(A) राई नृत्य 1. जोधपुर

(B) वालर नृत्य 2. गारासिया

(C) पणिहारी नृत्य 3. डामोर

(D) शंकरिया नृत्य 4. कालबेलिया



Ans. C



2709. राजस्थान में 'जरीना का मकबरा' स्थित है-

(A) अजमेर

(B) भीलवाड़ा 

(C) नागौर

(D) धौलपुर


Ans. D



2710. बूँदी किसान आन्दोलन का संबंध रहा है-

(A) 1847-1941 ई.

(B) 1926-43 $.

(C) 1921-28 ई.

(D) 1932-35 $.



Ans. B


2711. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है-

(A) 10.41

(B) 9.51

(C) 12.61

(D) 10.85



Ans. A


2712. कर्क रेखा राजस्थान के किस नगर के समीपस्थ गुजरती है-

(A) चित्तौड़गढ़ 

(B) सिरोही

(C) डूंगरपुर

(D) बाँसवाड़ा



Ans. D


2713. अरावली पर्वतमाला के किस भाग में सर्वाधिक संख्या में अन्तराल विद्यमान है-

(A) उत्तरी एवं मध्यवर्ती

(C) मध्यवर्ती एवं पूर्वी

(B) उत्तरी एवं दक्षिणी

(D) दक्षिणी एवं पश्चिमी



Ans. A


2714. मुगल सम्राट की आज्ञानुसार राजपूताना में शहरी पदाधिकारियों द्वारा जारी किये जाने वाले कागजात कहलाते थे

(A) खरीता

(B) मन्सूर

(C) फरमान

(D) हस्बुल हुक्म



Ans. D


2715. शूरसेन जनपद में सम्मिलित भू-भाग था-

(A) भरतपुर, धौलपुर, करौली

(C) जोधपुर, बीकानेर

(B) उदयपुर, चित्तौड़गढ़

(D) सिरोही, जालौर



Ans. A


2716. हल्दीघाटी युद्ध को बंदायूनी ने किस युद्ध की संज्ञा दी-

(A) गोगुन्दा युद्ध 

(B) दिवेर युद्ध

(C) खमनौर युद्ध

(D) थर्मोपल्ली युद्ध



Ans. A


2717. मालवा में सर्वप्रथम मराठा आक्रमण कब हुआ है-

(A) 1685 ई.

(B) 1692 ई.

(C) 1792 ई.

(D) 1699 ई.



Ans. D


2718. शाहजहाँ के बेटे दाराशिकोह का जन्म राजस्थान के किस दुर्ग में हुआ-

(A) तारागढ़ दुर्ग, अजमेर

(C) मेहरानगढ़, जोधपुर

(B) तारागढ़, बूँदी

(D) सिवाणा दुर्ग, जालौर



Ans. A


2719. कौनसा कूट सुमेलित नहीं है-

मस्जिद / दरगाह. स्थान

A इकमीनार मस्जिद. जोधपुर

B. ऊषा मस्जिद. बयाना

C. पीर दुल्लेशाह की दरगाह. जालौर

D. नलियासर मस्जिद. सांभर


Ans. C



2720. 'दयाबाई ' एवं 'सहजोबाई ' का संबंध किस सम्प्रदाय से रहा है-

(A) चरणदासी सम्प्रदाय

(C) परनामी सम्प्रदाय

(B) जसनाथी सम्प्रदाय

(D) निरंजनी सम्प्रदाय



Ans. A


2721. राजस्थान में 'थेवा कला' का संबंध रहा है-

(A) बीकानेर से 

(B) जैसलमेर से

(C) प्रतापगढ़ से

(D) बूँदी से




Ans. C


2722. निम्न में से कौनसी रचना ईसरदास की नहीं है-

(A) हरिश्स

(B) राग कैलास

(C) सभा पर्व

(D) चन्द्र प्रबोध




Ans. D



2723. 'नेवर' आभूषण पहना जाता है-

(A) दाँतों में

(B) हाथों में

(C) गले में

(D) पाँवों में




Ans. D


2724. गोबरहारी, डागुरी, खण्डारी का संबंध किससे है-

(A) ध्रुवपद गायकी

(C) हस्तकला केन्द्र

(B) चित्रकला स्कूल

(D) नील उद्योग



Ans. A


2725. पंकक (स्लरी) राजस्थान के किन जिलों में पारिस्थितिकी तथा भूमि की उर्वरा शक्ति दोनों को अपूरणीय क्षति पहुँचा रही है-

(A) राजसमंद एवं उदयपुर

(C) जालौर एवं बाड़मेर

(B) अजमेर एवं चूरू

(D) नागौर एवं बीकानेर


Ans. A



2726. इन्दिरा गाँधी नहर कमाण्ड क्षेत्र में भू-प्रदूषण का मूल कारण क्या है—

(A) मिट्टी की लवणीयता व क्षारीयता

(C) विगठित जलप्रवाह

(B) मिट्टी अपरदन

(D) प्रदूषित भू-जल



Ans. A


2727. राजस्थान में महाराजा अग्रसेन सड़क मार्ग भाग है-

(A) एक्सप्रेस वे का

(C) नेशनल हाइवे का

(B) मेगा हाइवे का

(D) सुपर नेशनल हाइवे का



Ans. D


2728. राजस्थान में लिग्नाइट कोयला के प्रमुख जमाव कहाँ स्थित हैं-

(A) पलाना, कपूरड़ी, सोनू

(C) कपूरड़ी, मेड़ता, सोनू

(B) पलाना, आगूचा, मेड़ता

(D) कपूरड़ी, मेड़ता, पलाना



Ans. D